लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स | नए लैपटॉप के सुरक्षित इस्तेमाल का तरीका

जिस प्रकार कोई भी इलेक्ट्रॉनिक का सामान मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर व लैपटॉप जैसी चीजे पूरी जानकारी व जांच पड़ताल करके खरीदते है उसी प्रकार इन इलेक्ट्रॉनिक के सामान की देखभाल के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए| इलेक्ट्रॉनिक का सामान कब ख़राब होगा वो निर्भर करता है हम कैसे उस सामान का इस्तेमाल करने वाले है| 

लैपटॉप में सबसे बड़ी समस्या रहता है ओवर हीटिंग का अर्थात इस्तेमाल करते वक्त बहुत ज्यादा गर्म हो जाने का| 

ओवर हीटिंग के कारण ही अधिकतर लैपटॉप की बैटरी काम करना बंद कर देती है, बैटरी ख़राब हो जाती है व पूरा लैपटॉप ख़राब हो जाता है| 

आज लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स के इस लेख में हम बहुत ही कारगर तरीके बताएंगे लैपटॉप को ठंडा रखने का व लैपटॉप को ख़राब होने से बचने का| इस लेख में गेमर के लिए Best laptop cooling pad detailed information चीप एंड बेस्ट कूलिंग पेड की लिस्ट के बारे में भी बताएँगे

लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स
लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स

लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स |नए लैपटॉप के लिए टिप्स

लैपटॉप का सही तरीके से इस्तेमाल 

यहाँ लैपटॉप का सही तरीके से इस्तेमाल का अर्थ है हमें लैपटॉप ऐसे तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लैपटॉप गर्म न होता हो या जिस तरीके से लैपटॉप गर्म होने लगता है उस तरीके से लैपटॉप को इस्तेमाल न करे| 

लैपटॉप गर्म होने का कारन

  • लैपटॉप को ऐसे इस्तेमाल करना जिससे उसके कूलिंग फैन का रास्ता बंद हो जाता हो| 
  • लैपटॉप को कभी भी अधिक समय के लिए अपने पैरों पर रखकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे कूलिंग फैन के रस्ते में रुकावट आती है| 
  • लैपटॉप को बेड पर, कम्बल या तकियों पर रख कर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| 

लैपटॉप को चार्जिंग के समय इस्तेमाल 

लैपटॉप को चार्जिंग के समय भूल से भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि लैपटॉप को चार्जिंग के समय इस्तेमाल करने से न केबल वो ओवर हीट होगा बल्कि लैपटॉप का पूरा बैटरी खराब होने लगेगा जिसके कारण बैटरी ब्लास्ट भी कर जाता है व् पूरा लैपटॉप ख़राब होना निश्चित हो जाता है और लैपटॉप का उम्र भी कम हो जाता है| 

लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए हमेशा चार्जिंग के आधे घंटे बाद लैपटॉप को इस्तेमाल करें इससे लैपटॉप की जल्दी ख़राब होने की स्थिति से बचा जा सकता है| 

“” हम सभी ये तो जानते ही है की लैपटॉप कितनी कमाल की चीज है| इस एक गैजेट के जरिये अभी के समय में कोई व्यक्ति चाहे तो पूरी दुनिया में अपना नाम कमा सकता है या पूरी दुनिया को भारी नुकसान भी करा सकता है वो भी घर बैठे बैठे क्योंकि अभी की दुनिया इंटरनेट की AI की दुनिया है| “”

लैपटॉप स्टैंड का इस्तेमाल

अगर लैपटॉप को ऑफिस के कामो के लिए इस्तेमाल करते है तो हमे लगातार काफी समय तक लैपटॉप में काम की आवस्यकता पड़ती है जिसके कारन लैपटॉप का ओवर हीट होना सामान्य बात है| लैपटॉप दो कारणो से अधिक ओवर हीट होने लगता है| 

पहला लैपटॉप में लगे फैन जो लैपटॉप के प्रोसेसर को ठंडा रखने के लिए हवा को लैपटॉप के बाहर फेकता है उसमें रुकावट आना| 

लैपटॉप स्टैंड
लैपटॉप स्टैंड

दूसरा लैपटॉप में उसकी छमता का पूर्ण या उससे अधिक पॉवर वाला काम को लगातार करना जिसमे लैपटॉप के  हार्डवेयर्स को उसके छमता से अधिक काम करना पड़ता हो| 

पहली स्थिति में लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए लैपटॉप स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते है जिसके सहायता से लैपटॉप एक निश्चित पोजीशन में रखा रहता हे जिससे लैपटॉप में लगे फैन को काम करने में कोई रुकावट नहीं होता और लैपटॉप स्टैंड लैपटॉप को सही पोजीशन में रखकर आरामदायक इस्तेमाल देता है| 

लैपटॉप को क्षमता के अनुसार इस्तेमाल

लैपटॉप को क्षमता के अनुसार इस्तेमाल से ये तात्पर्य है कि लैपटॉप को उतना ही इस्तेमाल करे जितना उसको इस्तेमाल करने की फीचर्स या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं| अगर आपके पास i3 का कोई प्रोसेसर है लेकिन आप कैसे भी करके उसमे कोई बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल रहे हे जो की उस i3 प्रोसेसर को सपोर्ट नहीं करता ऐसी स्थिति में पूरा लैपटॉप बिगड़ भी सकता है और ख़राब भी हो सकता है| 

अगर लैपटॉप की क्षमता 4GB रैम के इस्तेमाल की है तो कोशिश कीजिए कि वही आप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर उसमे इस्तेमाल करे जो 4GB रैम तक के आवस्यकता वाले हो या कम आवश्यकता वाले हो| जरूरत से ज्यादा हमेशा नुकसानदायक होता है| 

“” जिस प्रकार अभी के समय में मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर व इंटरनेट आवश्यक ही उसी प्रकार लैपटॉप भी इन्ही के श्रेणी में आता है लैपटॉप भी अभी के समय में बहुत महत्वपूर्ण वस्तु में से एक है| पहले के समय में एक पुरे बड़े कमरे जितना बड़ा कंप्यूटर होता था लेकिन अभी के समय में कंप्यूटर हमारे हांथो में है और ये तो हम जानते ही है की कंप्यूटर का महत्त्व आज के समय में कितना है| “”

Best laptops under 30000 to 40000 for gaming and programming | Best laptops under 30000 to 40000 list in india

लैपटॉप में पायरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

लैपटॉप में पायरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी लैपटॉप के ख़राब होने व उसके अधिक गर्म होने का कारन होती है बहुत से पायरेटेड सॉफ्टवेयर को किसी का वीडियो देखकर हम डाउनलोड कर लेते है अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में लेकिन, क्या आपको पता है की वो व्यक्ति बिलकुल सही बात बता रहा है की वो सॉफ्टवेयर बिलकुल सुरक्छित है| 

आप जो पायरेटेड सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते है इसमें आपको पता चलता है की आपको फ्री में वो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल के लिए मिल चुका है इससे आपको फ़ायदा हुआ है लेकिन कोई भी चीज आपको कोई फ्री में क्यों देगा या फिर उस पायरेटेड सॉफ्टवेयर मेकर के द्वारा फ्री में सॉफ्टवेयर आपको देने से क्या लाभ हुआ है

अधिकतर पायरेटेड सॉफ्टवेयर जो आप कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करते है वो भी लैपटॉप के अधिक गर्म होने का कारन होता है क्यूंकि ये सॉफ्टवेयर ऐसे होते है जिसके साथ बहुत से वायरस भी आपके लैपटॉप व कंप्यूटर में चले आते है, ये सॉफ्टवेयर के ओपन न होने के समय में भी आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में बैकग्राउंड में काम कर रहे होते है, इन सॉफ्टवेयर के कारन आपका कंप्यूटर का डाटा भी चुराया जा रहा होता है| ऐसे में आपके लैपटॉप के द्वारा बहुत ज्यादा चीजों को प्रोसेस किया जा रहा होता है जिससे आपका लैपटॉप ओवर हीट होता है| 

इस स्थिति में हमे पायरेटेड सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बचना चाहिएबहुत आवश्यक होने पर पूरी छानबीन करनी चाहिए कि जो सॉफ्टवेयर आप इनस्टॉल कर रहे हे वह सुरक्षित है या नहीं| बहुत आवश्यक न होने पर पायरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना ही नहीं चाहिए| 

Computer and Laptop 100 plus QnA in hindi | Computer and Laptop all Differences in hindi

लैपटॉप का सही वातावरण में इस्तेमाल

कोई भी गैजेट चाहे मोबाइल फोन, टैब या लैपटॉप हो जिनमे बैटरी लगी होती है उसको हमेशा नमी वाले वातावरण से दूर और नॉर्मल तापमान वाले इलाके में इस्तेमाल करना चाहिए| कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हो उसको नमी वाले वातावरण से अलग स्थान पर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि नमी के कारन इलेक्ट्रॉनिक के सामान बहुत जल्दी ख़राब हो जाते है|

मोबाइल फोन, टैब या लैपटॉप हो जिनमे बैटरी लगी होती है इन गैजेट को सामान्य तापमान वाले स्थान पर ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि गर्मी के कारन बैटरी बहुत अधिक तेजी से ख़तम होती है|

शायद आपने कभी गौर किया हो अथवा नहीं लेकिन मोबाइल फोन व लैपटॉप जैसे डिवाइस को जब आप अधिक धुप वाले स्थान पर इस्तेमाल करते है जहा पर सूर्य की रौशनी सीधा आपके डिवाइस पर पड़ रही हो तब आपके डिवाइस की बैटरी बहुत अधिक तेजी से ख़त्म होती हैलगातार गर्मी वाले स्थान पर आपके डिवाइस को इस्तेमाल करने से उसका बैटरी ख़राब होने लगती है जिससे आपका लैपटॉप भी ख़राब होने लगता है|

हमेशा मोबाइल फोन, टैब या लैपटॉप जैसे गैजेट को छॉव वाले स्थान पर ही इस्तेमाल करना चाहिए इससे लैपटॉप सही से कार्य करेगा और इसकी बैटरी की आयु भी बढ़ जाएगी|

लैपटॉप में गेमिंग के लिए कूलिंग पैड

अगर आप एक गेमिंग को पसंद करने वाले हें तो आपको पता होगा कि लैपटॉप में हो या कंप्यूटर में जब हम गेमिंग करते हैं तब हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर के प्रोसेसर कितना तेजी से काम करते है| हम जितना अधिक सेटिंग पर गेम खेलते है हमारे लैपटॉप व कंप्यूटर को उतना ही अधिक प्रोसेसिंग करना होता है

गेमिंग करते वक्त लैपटॉप का गर्म होना बहुत सामान्य सी बात है लेकिन लैपटॉप बहुत अधिक गर्म हो है तब हम लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए कुछ प्रयास जरूर कर सकते है जैसे कूलिंग पैड का इस्तेमाल| हर एक गेमिंग लैपटॉप में उसके क्षमता के अनुसार उसमे पॉवरफुल फैन लगे होते है जो उस लैपटॉप को ठंडा रखते है लेकिन ओवर हीट से बचने के लिए हम कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं| 

कूलिंग पैड एक ऐसा स्टैंड होता है जिसमे अलग से एक फैन लगा होता है जिसको लगाकर आप बहुत आराम से गेमिंग कर सकते है और कूलिंग पैड लैपटॉप को ओवर हीट से बचने का काम करता है| कूलिंग पैड लैपटॉप के आतंरिक भाग को नहीं बल्कि लैपटॉप को बाहर से ठंडा रखने का प्रयास करता है| कूलिंग पैड के इस्तेमाल से लैपटॉप बहुत हद तक ओवरहीट होने से बच जाता है|

Best laptop cooling pad under 1000 list

Zinq Cool Slate Dual Fan Cooling Pad for Notebook/Laptop with Dual USB Port(Black)

Zebronics, ZEB-NC3300 USB Powered Laptop Cooling Pad with Dual Fan, Dual USB Port and Blue LED Lights

Zinq Five Fan Cooling Pad and Laptop Stand with Dual Height Adjustment and Dual USB Port Extension (Black)

Lapcare ChillMate Adjustable Laptop Cooling Pad with Twin Fans for Efficient Cooling

Callas Ventilated Height Adjustable Laptop Cooling Pad/Laptop Stand | Compatible 11 to 17 Inches Laptops | Metal Mesh | Strong Material Stand (Black; Pack of 1)

CHEK ALL LIST

Rate this post

Leave a Comment