स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी के बीच 5 बड़े अंतर

हम सबका सबसे बड़ा मनोरंजन के साधनो में से एक है टेलीविज़न, हर एक चीज समय के साथ अपग्रेड होता रहता है उसी तरह टेलीविज़न भी डब्बे वाले ब्लैक एंड वाइट टीवी से कलर टीवी, एलसीडी टीवी स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी में अपग्रेड होते रहे है|

हर एक अपग्रेडेड चीज अपने पिछले वाले चीज के स्पेसिफिकेशन में बेहतर होते है इसलिए वह अपग्रेडेड कहलाता है स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी भी पुराने सभी टीवी से स्पेसिफिकेशन में बेहतर है|

जब हमारे सामने दो या उससे अधिक एक समान दिखने वाले व समान गुणों वाले चीजे हमें चुनने को दी जाती है तब हम तय नहीं कर पाते है की सबसे बेस्ट हमारे लिए क्या है यही कफ्यूज़न होती है एंड्रॉयड टीवी और स्मार्ट टीवी को चुनने के बीच| 

चलिए ग्राहक सर्वे के इस आर्टिकल में जानते है स्मार्ट टीवी क्या होती है? स्मार्ट टीवी में क्या क्या फीचर्स होते हैं? एंड्रॉयड टीवी क्या है व इसके क्या क्या फीचर्स है? जिससे आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चयन कर सकें|

स्टैण्डर्ड टीवी क्या होते है?

आसान शब्दों में एक स्टैण्डर्ड टीवी का अर्थ यह है जिसमे इंटरनेट से जुड़े कामो को न किया जा सके| 

एक स्टैण्डर्ड टीवी बड़े चौड़े व भारी डब्बे वाला हो सकता है या एलसीडी टीवी भी हो सकता है लेकिन उसमे केबल उतना ही काम किया जा सकता है जितना काम करने के लिए उसको बनाया गया है|

स्टैण्डर्ड टीवी में क्या क्या फीचर्स हो सकते हैं?

  • एक स्टैण्डर्ड टीवी में सेटरबॉक्स लगाकर, केबल के द्वारा सेंकडो चैनल देखे जा सकते हैं|
  • एक स्टैण्डर्ड टीवी में USB पोर्ट दिया जाता है जिसके मदद से मोबाइल फ़ोन से फोटो, वीडियो या संगीत को टीवी में भेजा जा सकता है| 
  • एक स्टैण्डर्ड टीवी में ऑडियो वीडियो केबल के द्वारा DVD प्लेयर को कनेक्ट करके फिल्मे या वीडियो को देख सकते हैं| 

स्मार्ट टीवी क्या होती है?

एक स्मार्ट टीवी वह होता है जिसको इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है जिसमे इंटरनेट का इस्तेमाल करके कई सारे मनोरंजन के प्रोग्राम ऑनलाइन देख सकते है व जिसमे स्टैण्डर्ड टीवी के मुकाबले कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है|

एक स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी के बीच में कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं होता| स्मार्ट टीवी में खुद का एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसके इस्तेमाल से इसमें कुछ गिने चुने एप्लीकेशन के द्वारा इंटरनेट को एक्सेस किया जा सकता है|

एक स्मार्ट टीवी में क्या क्या फीचर्स होते हैं?

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग :- किसी भी स्मार्ट टीवी में ये फीचर फीचर होता है की आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन जैसे यूट्यूब, Netflix और Hotstar जैसे एप्लीकेशन को इंटरनेट के जरिये चला सकते हैं|
  • वेब ब्राउजिंग :- स्मार्ट टीवी में मोबाइल फ़ोन की तरह ऑनलाइन चीजों के बारे में गूगल में सर्च कर सकते हैं व इंटरनेट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
  • एप्लीकेशन और गेम :- एक स्मार्ट टीवी में कई सारे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन और गेम्स डाउनलोड मिलते है जिसको आप टीवी में ही चला सकते हैं|
  • ऑपरेटिंग सिस्टम :- एक स्मार्ट टीवी में मोबाइल फ़ोन की तरह ही ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर लगा होता है जिसके कारण टीवी में बहुत बढ़िया नेविगेशन MENU देखने को मिलता है|
  • डिवाइस कनेक्टिविटी :- हर एक स्मार्ट टीवी में USB पोर्ट्स और HDMI पोर्ट्स देखने को मिलता है जिसके मदद से टीवी को हम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन और कीबोर्ड इत्यादि से कनेक्ट कर सकते हैं|
  • RAM और स्टोरेज :- एक स्मार्ट टीवी में RAM और स्टोरेज भी दिया जाता है जिससे टीवी में ऑनलाइन वीडियो और एप्लीकेशन चला सके|
  • स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी :- स्मार्ट टीवी में मोबाइल फ़ोन और टीवी को USB केबल और वायरलेस तरीके से कनेक्ट करने का सिस्टम दिया जाता है|
  • उनिवर्सल सर्च :- एक स्मार्ट टीवी में हमारे मोबाइल फ़ोन की तरह की गूगल असिस्टेंट जैसे सॉफ्टवेयर इनस्टॉल मिलता है जिसमे हम मोबाइल फ़ोन की तरह ही किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं|

एक स्मार्ट टीवी को एंड्रॉयड टीवी में भी बदला जा सकता है उसके लिए एक एंड्राइड बॉक्स को खरीदना होगा जिसका इस्तेमाल करके स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी बन जाता है|

एंड्रॉयड टीवी क्या होती है?

एक एंड्रॉयड टीवी वह होता है जिसमे गूगल कंपनी का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लगा होता है जिसके अंदर एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के जैसे ही गूगल प्ले स्टोर, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन और गूगल वौइस् असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलता है|

एक स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी के बीच में यह मुख्य अंतर होता है की एंड्रॉयड टीवी में एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलती है|

एक एंड्रॉयड टीवी स्मार्ट टीवी का अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसके कारन एंड्रॉयड टीवी में हर वह फीचर देखने को मिल जाती है जो एक स्मार्ट टीवी में मिलती है|

एंड्रॉयड टीवी में क्या क्या फीचर्स होते हैं?

  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम :- एंडरॉयड टीवी में एंडरॉयड मोबाइल फ़ोन के जैसा ही ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसके कारन हम टीवी के अंदर ही काफी हद तक मोबाइल में किये जाने वाले सारे काम कर सकते हैं|
  • गूगल प्ले स्टोर :- एक एंड्रॉयड टीवी को खास बनाती है गूगल प्ले स्टोर क्योंकि किसी भी एंड्रॉयड टीवी में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन देखने को मिलती है जिसके मदद से आप अपने टीवी में हजारो की संख्या में मोबाइल के जैसे एप्लीकेशन और गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं|
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग :- किसी भी एंड्रॉयड टीवी में हर प्रकार के ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन जैसे यूट्यूब नेटफ्लिक्स zee5 और Hotstar जैसे एप्लीकेशन देखने को मिल जाते हैं जिसको इंटरनेट के जरिये चला सकते हैं|
  • वेब ब्राउजिंग :- एंड्रॉयड टीवी में मोबाइल फ़ोन की तरह ऑनलाइन चीजों के बारे में गूगल में सर्च कर सकते हैं व इंटरनेट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
  • एप्लीकेशन और गेम :- एक एंड्रॉयड टीवी में कई सारे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन और गेम्स डाउनलोड मिलते है जिसको आप टीवी में ही चला सकते हैं|
  • ऑपरेटिंग सिस्टम :- एक एंड्रॉयड टीवी में मोबाइल फ़ोन की तरह ही ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर लगा होता है जिसके कारण टीवी में बहुत बढ़िया नेविगेशन MENU देखने को मिलता है|
  • RAM और स्टोरेज :- बजट के अनुसार एंड्रॉयड टीवी में RAM और स्टोरेज दिए जाते है जिससे टीवी में एंड्रॉयड मोबाइल की तरह एप्लीकेशन इनस्टॉल करके चला सकें|
  • डिवाइस कनेक्टिविटी :- हर एक एंड्रॉयड टीवी में USB पोर्ट्स और HDMI पोर्ट्स देखने को मिलता है जिसके मदद से टीवी को हम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन और कीबोर्ड इत्यादि से कनेक्ट कर सकते हैं|
  • स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी :- एंड्रॉयड टीवी में मोबाइल फ़ोन और टीवी को USB केबल और वायरलेस तरीके से कनेक्ट करने का सिस्टम दिया जाता है|
  • उनिवर्सल सर्च :- एक एंड्रॉयड टीवी में हमारे मोबाइल फ़ोन की तरह की गूगल असिस्टेंट जैसे सॉफ्टवेयर इनस्टॉल मिलता है जिसमे हम मोबाइल फ़ोन की तरह ही किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं|

स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी में क्या अंतर होता है?

स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी में बीच में सबसे बड़ा अंतर यह होता है की, स्मार्ट टीवी में टीवी बनाने वाली कंपनी का ही अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसको वह स्मार्ट टीवी में इनस्टॉल कर के देते है जिसमे गिने हुए संख्या में वीडियो सस्ट्रीमिंग ऍप्लिकेशन्स और फीचर्स दिए जाते हैं|

एंड्राइड टीवी में एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर RAM और स्टोरेज इत्यादि दी जाती है जिसमे अधिकतर काम आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के तरह ही कर सकते है जैसे ऑनलाइन वीडियो एप्लीकेशन यूट्यूब, zee5 और Hotstar जैसे सेंकडो एप्लीकेशन को इन्सटॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं|

Smart TV और Android TV दोनों में से कौन सा लेना चाहिए?

Rate this post

Leave a Comment