What is sim for wifi router | वाईफाई राउटर सिम की पूरी जानकारी | 4g sim wifi router

आप वाईफाई राउटर के सिम कार्ड के बारे में जानने आये हैं इसका अर्थ ये है की आपको जरूर ही पोर्टेबल वाईफाई राउटर क्या होते है इसके बारे में भी जानते होंगे| 

अगर आप पोर्टेबल वाईफाई राउटर के बारे में नहीं जानते तो भी कोई परेशानी की बात नहीं क्योंकि आज ग्राहक सर्वे के इस लेख में आपको पोर्टेबल वाईफाई राउटर क्या होतावाईफाई राउटर सिम क्या होता है इन सब के बारे में विश्तार से बताएँगे| इस लेख को पढ़ने के बाद पूरी उम्मीद है आपको आपके सवालों के हल जरूर मिलेंगे|

अगर आप पोर्टेबल वाईफाई राउटर क्या होता है इसके बारे में जान लेंगे तब आपको आसानी से समझ में आ पाएंगे की वाईफाई राउटर में सिम कार्ड क्या होता है| पूरी जानकारी लेने के लिए आप ग्राहक सर्वे का What is sim for wifi router | वाईफाई राउटर सिम की पूरी जानकारी | 4g sim wifi router ये लेख पढ़ सकते हैं| 

क्या आपने पहले कभी जिओ पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर या एयरटेल हॉटस्पॉट पोर्टेबल वाईफाई राउटर इनके बारे में सुना है अगर हाँ तो यही पोर्टेबल वाईफाई राउटर है जिसमें सिम कार्ड के द्वारा इंटरनेट चलता है जिसको वाईफाई की तरह इस्तेमाल करते हैं| 


अगर आपने जिओ पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर या एयरटेल हॉटस्पॉट पोर्टेबल वाईफाई राउटर के बारे में नहीं जानते तो आप पोर्टेबल वाईफाई राउटर के बारे में इस तरह समझ सकते है की पोर्टेबल राऊटर एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसमे हमारे मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड को लगाते है और उन पोर्टेबल राउटर से वाईफाई की तरह इंटरनेट चला पते हैं|

वाईफाई राउटर सिम की पूरी जानकारी

पोर्टेबल वाईफाई राउटर

पोर्टेबल वाईफाई राउटर से हम आसानी से समझ सकते है की वह राउटर जो बहुत पोर्टेबल हो अर्थात उसको इस्तेमाल करने में बिलकुल कठिनाई न हो उसे अपने जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर पाए व उसे कही भी अपने साथ ले के जा पाएं| 

पोर्टेबल वाईफाई राउटर वह राउटर होते है जो इस्तेमाल करने में आसान हो, उसे कहीं भी ले कर जा सकते हो और उसको कई तरीकों से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया हो जैसे इथर्नेट के द्वारा, हॉटस्पॉट के द्वारा एवं USB केबल इत्यादि के द्वारा|

क्योंकि हम वाईफाई राउटर सिम की पूरी जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो हम उन ही पोर्टेबल वाईफाई राउटर के बारे में जानेंगे जिसके अंदर सिम कार्ड को लगाकर इंटरनेट पहुँचाया जाता है व् इंटरनेट को हॉटस्पॉट के द्वारा वायरलेस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है| 

पोर्टेबल राऊटर एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसमे हमारे मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड को लगाते है और उन पोर्टेबल राउटर से वाईफाई की तरह इंटरनेट चला पाते हैं|

jioFi राउटर की तस्वीर
jioFi पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर की तस्वीर

Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स | Wi-Fi राउटर के लिए UPS क्या होता है

वाईफाई राउटर सिम

उपरोक्त बातों से तो आप शायद समझ चुके होंगे की जिओ पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर या एयरटेल हॉटस्पॉट पोर्टेबल वाईफाई राउटर इन सब में हमारे मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड जैसे ही सिम कार्ड इन पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर में लगता है| 

जो सिम कार्ड इन राउटर में लगता है उन सिम कार्ड में हमारे मोबाइल फ़ोन के सिम कार्ड की तरह ही रिचार्ज करना पड़ता है| राऊटर वाले सिम कार्ड में इंटरनेट का रिचार्ज होने पर हम उस पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राऊटर से वाईफाई की तरह इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं| 

वाईफाई राउटर सिम इंटरनेट स्पीड

क्योंकि पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर में नॉर्मल मोबाइल फ़ोन की तरह ही सिम कार्ड लगता है इसीलिए वाईफाई राउटर में लगा वाईफाई राउटर सिम उसी प्रकार की इंटरनेट की स्पीड देगा जिस प्रकार मोबाइल फ़ोन में देता है| आपके पास जिस भी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी का सिम कार्ड JIO, Airtel या Vi का है|

जिस प्रकार सिम कार्ड को लगाने पर आपके इलाके में जहां आप रहते है इंटरनेट की स्पीड आती है ठीक उसी प्रकार की इंटरनेट की स्पीड आपके पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर सिम में भी देखने को मिलेगी चाहे आप जिओ का पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर लो या एयरटेल का पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर लो|  

नॉर्मली अगर हम JIO या Airtel का सिम कार्ड ले तो अधिक से अधिक 30-40 MBPS तक की इंटरनेट स्पीड देखने को मिलता है और कम से कम 0.2kb अर्थात न के बराबर| आप अगर वाईफाई राउटर के लिए सिम कार्ड लेने की सोच रहे हे तो पहले आप ये जरूर चेक कीजिये की जिस जगह आप उस पोर्टेबल वाईफाई राऊटर में सिम कार्ड लगाकर इस्तेमाल करने वाले हो वहां मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड कैसी आ रही है| 

जिस जगह आप वाईफाई राउटर सिम का इस्तेमाल राउटर में करने वाले है वहां चेक करने पर इंटरनेट की स्पीड सही आती है तब आप पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर व उसका सिम कार्ड लेने के बारे में सोच सकते हैं|

वाईफाई राउटर सिम व नॉर्मल सिम इंटरनेट स्पीड

जैसा की हमने ऊपर बताया की नॉर्मल मोबाइल में लगने वाला सिम कार्ड व वाईफाई राउटर सिम कार्ड दोनों समान होते है इसीलिए अगर इंटरनेट के स्पीड की बात करेंगे तो दोनों प्रकार के सिम कार्ड में लगभग इंटरनेट की स्पीड भी सामान देखने को मिलेगी|


लेकिन अगर वाईफाई राउटर के सिम कार्ड से इंटरनेट की स्पीड क्वालिटी व मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट स्पीड की क्वालिटी की तुलना करेंगे तब वाईफाई राउटर सिम कार्ड को पोर्टेबल वाईफाई राउटर में लगाने के बाद इंटरनेट की स्पीड क्वालिटी में फर्क देखने को मिलेगा क्योंकि मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड स्थिर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन पोर्टेबल वाईफाई राउटर इंटरनेट की स्पीड एक सामान प्रदान करता रहता है इसीलिए राउटर में इंटरनेट की स्पीड काफी हद तक स्थिर देखने को मिलेगा|

Best sim for wifi router | Best sim card router for home

अगर पोर्टेबल वाईफाई राउटर में सिम कार्ड का इस्तेमाल करना है और आपको एक बढ़िया सिम कार्ड की तलाश है तो आपको वही सिम कार्ड लेने चाहिए जिस सिम कार्ड की इंटरनेट की स्पीड जहा पर सिम कार्ड को राउटर में लगाकर इस्तेमाल करने वाले है वहां अच्छा हो| अगर सिमकार्ड में इंटरनेट की स्पीड अच्छी आ रही है जहा पर आप इस्तेमाल करेंगे तब बेजिझक आप अच्छा सिम कार्ड चुन पाएंगे|

jio wifi router details in hindi | जिओ वाईफाई राऊटर की पूरी जानकारी

Rate this post

Leave a Comment